उत्तरकाशी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग युवा महोत्सव का शुभारंभ, युवाओं में दिखा जोश और हुनर

उत्तरकाशी | 02 नवम्बर, 2025

रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में आज सांस्कृतिक उत्सव और युवा जोश का अद्भुत संगम देखने को मिला। जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों और युवा प्रतिभाओं ने अपनी कला, संगीत और विचारों से माहौल को जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमेश चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख ममता पंवार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।


युवाओं को दी प्रेरणा – “रूचि ही सफलता की कुंजी”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका युवा वर्ग है। उन्होंने युवाओं से कहा कि “जिस क्षेत्र में आपकी सच्ची रुचि है, उसी में आगे बढ़ें।”
उन्होंने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसे उदाहरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने पसंदीदा क्षेत्र में लगन से कार्य करे तो असंभव भी संभव हो जाता है।

मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जितने युवा हैं, उतनी अमेरिका की कुल जनसंख्या भी नहीं। “युवा समाज की प्रेरक शक्ति हैं, जो देश के भविष्य को दिशा देते हैं।” उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों का स्मरण कर युवाओं से उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया।


प्रतियोगिताओं में झलका प्रतिभा का रंग

जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप ने जानकारी दी कि 22 से 31 अक्टूबर के बीच विकासखण्ड स्तर पर हुए महोत्सवों के बाद अब जनपद स्तरीय आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में कुल 7 विधाएं शामिल की गईं — लोकगीत, लोकनृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण और विज्ञान प्रदर्शन।

भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने आपातकाल विषय पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि लोकगीतों में पारंपरिक हारूल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकनृत्य और पेंटिंग प्रतियोगिता में भी युवाओं ने अपनी सृजनशीलता से खूब वाहवाही लूटी।


अधिकारियों और निर्णायकों की मौजूदगी

महोत्सव के दौरान अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली, मानवेन्द्र राणा, लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी, परियोजना प्रबंधक स्वजल प्रताप मटूड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, निर्णायक अजय नौटियाल, गीता जगूड़ी, कन्हैया सेमवाल, संजय पंवार, संजय रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मंच पर विभिन्न प्रतिभागियों के प्रदर्शन के दौरान दर्शकों ने बार-बार तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *