देहरादून के विकास को नई रफ्तार: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए अंडरग्राउंड पार्किंग और इंदिरा मार्केट कार्यों में तेजी के निर्देश

शहर के ट्रैफिक सिस्टम को मिलेगा नया रूप

देहरादून, [30 अक्टूबर 2025] —
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अब प्रशासन ने कमर कस ली है। सचिवालय में आयोजित एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (UMTA) की अहम बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की यातायात संकुलन योजना के तहत चिन्हित सभी स्थलों पर सुधार कार्य एक माह के भीतर शुरू किए जाएं।

सबसे पहले और सटीक खबरें पाने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

👉 अभी ज्वाइन करें (Join Now)

उन्होंने कहा कि देहरादून को आधुनिक और सुगम यातायात वाले शहर के रूप में विकसित करने के लिए योजनाओं को धरातल पर तेजी से उतारा जाए।


इंदिरा मार्केट और आढ़त बाजार में तेजी का आदेश

मुख्य सचिव ने बैठक में इंदिरा मार्केट और आढ़त बाजार के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आढ़त बाजार की भूमि आबंटन प्रक्रिया नवंबर तक पूरी कर ली जाए और आगे की कार्रवाई में कोई देरी न हो।
साथ ही, इंदिरा मार्केट के फेज-1 और फेज-2 के कार्यों में भी गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि दोनों परियोजनाओं की टाइमलाइन तय कर शीघ्र प्रस्तुत की जाए ताकि कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके।


अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी देहरादून की पहचान

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि शहर में लगातार नई पार्किंग साइट्स चिन्हित की जाएं और अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) को सचिवालय, परेड ग्राउंड और चकराता रोड क्षेत्र में फिजिबिलिटी स्टडी कराने के निर्देश दिए हैं। इससे देहरादून की सड़कों पर पार्किंग के दबाव को कम किया जा सकेगा।

इसके साथ ही, उन्होंने एनफोर्समेंट बढ़ाने और शटल सेवा में विस्तार करने पर भी बल दिया, ताकि यातायात व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बने।


यातायात जागरूकता और नई बस सेवाओं पर फोकस

मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को यह भी निर्देश दिए कि नई बस सेवाएं जल्द से जल्द शुरू की जाएं। साथ ही, शहरवासियों में यातायात नियमों के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जाएं।

उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर पूरे हों और उनकी निगरानी लगातार की जाती रहे।


बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव विनीत कुमार, रीना जोशी, एमएनए नमामी बंसल, तथा उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बृजेश कुमार मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *