देहरादून मोबिलिटी प्लान पर उच्चस्तरीय बैठक
देहरादून में बढ़ते यातायात संकुलन को लेकर सचिवालय में अहम बैठक हुई। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, बाजार क्षेत्रों के पुनर्विकास और पार्किंग सिस्टम को प्रभावी बनाने पर फोकस किया गया। अधिकारियों को साफ संदेश दिया गया कि अब पुराने तरीकों से काम नहीं चलेगा, ठोस और समयबद्ध एक्शन जरूरी है।
सबसे पहले और सटीक खबरें पाने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें
👉 अभी ज्वाइन करें (Join Now)🔹 निरंजनपुर मंडी शिफ्ट करने के निर्देश
शहर की यातायात व्यवस्था पर दबाव कम करने के लिए निरंजनपुर मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। एमडीडीए को नई उपयुक्त जगह तलाशने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ट्रैफिक और लॉजिस्टिक दोनों समस्याओं का स्थायी समाधान निकल सके।

🔹 आढ़त बाजार पुनर्निर्माण को टाइमलाइन
आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण कार्य को गति देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए 20 जनवरी तक शासनादेश जारी करने की समय-सीमा तय की गई है। यह कदम पुराने और अव्यवस्थित बाजार ढांचे को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में माना जा रहा है।
🔹 शहर के 6 जंक्शन होंगे सुधारे
लोक निर्माण विभाग को देहरादून के 6 प्रमुख जंक्शनों के सुधार के लिए 15 जनवरी तक जीओ जारी करने के निर्देश दिए गए। इन जंक्शनों पर ट्रैफिक फ्लो बेहतर करने के लिए डिजाइन और इंजीनियरिंग सुधार किए जाएंगे।
🔹 पार्किंग व्यवस्था पर सख्ती
शहर में बनी पार्किंग के 100 प्रतिशत उपयोग न होने पर चिंता जताई गई। निर्देश दिए गए कि तैयार पार्किंग का पूरा इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, नगर निगम द्वारा लागू ऑन-रोड पार्किंग मॉडल को अन्य सड़कों पर भी लागू करने की बात कही गई, ताकि लोग सड़कों पर वाहन खड़ा करने से बचें।
🔹 परिवहन विभाग के लिए एसपीवी मॉडल
परिवहन विभाग को दिसंबर में एसपीवी रजिस्टर करने और जनवरी में पहली बोर्ड बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। यह मॉडल ट्रांसपोर्ट प्लानिंग को प्रोफेशनल और जवाबदेह बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
🔹 नई पार्किंग और अंडरग्राउंड प्लान
आशारोड़ी में सीज वाहनों के लिए बन रही पार्किंग को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। वहीं, UMTA द्वारा चिन्हित नए पार्किंग स्थलों की ग्राउंड ट्रुथिंग कराने और परेड ग्राउंड में अंडरग्राउंड पार्किंग की फिजिबिलिटी जांच शीघ्र कराने पर भी जोर दिया गया।
🔹 अवैध तार और सड़क मरम्मत पर निर्देश
शहर में खंभों पर लटके बिना अनुमति के तारों को हटाने और जहां अंडरग्राउंड केबल का काम पूरा हो चुका है, वहां सड़कों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसे शहर की सुरक्षा और सौंदर्य से जोड़ा गया।
