‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ का टीजर जारी, सिलक्यारा अभियान की कहानी पर्दे पर

मुख्यमंत्री ने किया डॉक्यूमेंट्री के टीजर और पोस्टर का विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को परिवर्तन पिक्चर के बैनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ उत्तराखंड के टीजर और पोस्टर का विमोचन किया। यह डॉक्यूमेंट्री निर्देशक ऋषभ कोहली और प्रशांत उपाध्याय के निर्देशन में तैयार की गई है, जो सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है।

सबसे पहले और सटीक खबरें पाने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

👉 अभी ज्वाइन करें (Join Now)

सामूहिक प्रयास और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत चित्रण

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री सामूहिक प्रयास, प्रशासनिक समन्वय और मानवीय संवेदनाओं का सशक्त चित्रण है। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन उत्तराखंड के इतिहास में एक प्रेरणादायक अध्याय के रूप में दर्ज हो चुका है, जहां सभी एजेंसियों, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर अभूतपूर्व समन्वय के साथ कार्य किया।


तकनीकी दक्षता और राज्य के जज्बे की झलक

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोग रेस्क्यू अभियान में अपनाई गई तकनीकी दक्षता के साथ-साथ राज्य के जज्बे और संकल्प की झलक देख सकेंगे। यह फिल्म उत्तराखंड की ‘संकल्प और सेवा’ की भावना का प्रतीक है, जो कठिन परिस्थितियों में धैर्य और कर्मनिष्ठा का संदेश युवा पीढ़ी तक पहुंचाएगी।


मुख्यमंत्री खुद सुनाते हैं ऐतिहासिक रेस्क्यू की कहानी

निर्देशक ऋषभ कोहली ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी मुख्यमंत्री स्वयं विस्तार से सुनाते हैं। यह फिल्म केवल तकनीकी चुनौतियों और मानवीय जुझारूपन तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की जड़ों, भावनाओं और नेतृत्व की वास्तविक तस्वीर भी सामने रखती है।


उत्तराखंड में हुई शूटिंग, ओटीटी पर होगी रिलीज

निर्देशक ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग उत्तराखंड में की गई है और इसे जल्द ही एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जिससे देश-दुनिया के दर्शक इस ऐतिहासिक रेस्क्यू अभियान की कहानी देख सकेंगे।


कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स, फिल्म के निर्देशक, ऋषभ कोहली के पिता एवं वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *