ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे नीम बीच, तपोवन पर राजस्थान से आए चार युवाओं में से एक युवक और युवती तेज़ बहाव की चपेट में आ गए।
सबसे पहले और सटीक खबरें पाने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें
👉 अभी ज्वाइन करें (Join Now)युवती की मौत, युवक लापता
जानकारी के मुताबिक, गंगा किनारे स्नान करते समय पानी के तेज बहाव में एक 23 वर्षीय युवती गर्विता पुत्री लीटू कल्पना कांत, निवासी रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान, बह गई। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवती को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साथ ही, 24 वर्षीय युवक जितेंद्र जाखड़, पुत्र शंकर लाल जाखड़, निवासी वार्ड नंबर 12, रतनगढ़, चूरू, अब भी गंगा के तेज बहाव में लापता है।
SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जल पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंच गई। डाइवर्स ने गंगा में गहराई तक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नदी के हर संभावित स्थान पर लगातार खोज की जा रही है, लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।

गंगा में स्नान पर फिर उठा सवाल
गंगा में हादसों का यह कोई पहला मामला नहीं है। बार-बार चेतावनी और बैरिकेडिंग के बावजूद पर्यटक और स्थानीय लोग असुरक्षित स्थानों पर स्नान करने चले जाते हैं, जिसका नतीजा अक्सर दर्दनाक हादसों के रूप में सामने आता है।
