नई दिल्ली।
सबसे पहले और सटीक खबरें पाने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें
👉 अभी ज्वाइन करें (Join Now)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की है और आज ही शाम दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच संघर्षविराम को लेकर अहम सहमति बनी है। यह संबोधन न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि आने वाले समय की कूटनीतिक दिशा को लेकर भी अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति, सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा स्थिति और क्षेत्रीय शांति की भारत की प्रतिबद्धता पर बात कर सकते हैं। साथ ही संभव है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के कड़े रुख और भविष्य की रणनीति पर भी प्रकाश डालें।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसे अब तक की सबसे सटीक सैन्य कार्रवाई माना जा रहा है। इसके बाद आज शाम भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ स्तर पर संवाद हुआ, जिसमें सीमावर्ती शांति बनाए रखने के लिए संघर्षविराम की सहमति बनी।
प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय आ रहा है जब पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य मनोबल और वैश्विक प्रतिक्रिया को लेकर सजग है। क्या यह संबोधन केवल ऑपरेशन की जानकारी तक सीमित रहेगा या आने वाले दिनों की किसी नई रणनीति की झलक भी देगा – यह देखने वाली बात होगी।
