18 दिसंबर को राजभवन मार्च करेगी कांग्रेस, अडानी, मणिपुर हिंसा पर भाजपा को घेरने की तैयारी
कांग्रेस गौतम अडानी और भाजपा गठजोड़, मणिपुर हिंसा भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को लेकर 18 दिसंबर को राजभवन मार्च करने जा रही है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा. जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा डेढ़ साल से मणिपुर राज्य हिंसा की आग में जल रहा है, वहां पर महिलाओं के खिलाफ बलात्कार, गोलीबारी और अराजकता का माहौल बना हुआ है. इस हिंसा में अब तक कई लोगों की जान चली गई है. वहां के लोग एक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं. इस विकट संकट के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार इस स्थिति को संभालने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक मणिपुर का दौर तक करना मुनासिब नहीं समझा.
करन माहरा ने कहा देश का एक अंग जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है. माहरा ने कहा कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से लगाए गए आरोपों ने भाजपा अडानी गठजोड़ के भ्रष्टाचार,छल, धोखाधड़ी की कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है. उन्होंने कहा सस्ते कोयले को आयातित करके भारत में कोयले की कीमत बढ़ाकर बताई गई. जिसके बाद बिजली के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है. एक व्यक्ति को अमीर बनाने के लिए जनता को निचोड़ जा रहा है.
करन माहरा ने कहा खनन, महिलाओं पर बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे अन्य विषयों को लेकर भी कांग्रेस 18 दिसंबर को राजभवन घेराव करने जा रही है. राज भवन मार्च में प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों के अलावा सभी विधायक, कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. इसी तरह का आंदोलन पूरे देश में होने जा रहा है.