एक समय था जब शादी सात जन्मों का बंधन मानी जाती थी। “सात फेरे लिए हैं, जन्म-जन्मांतर का साथ रहेगा”—ऐसी बातें फिल्मों में भी सुनने को मिलती थीं। लेकिन अब लगता है कि ये सिर्फ स्क्रिप्ट का हिस्सा रह गई हैं। पिछले तीन महीनों में बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड में तलाकों की जो बाढ़ आई है, उसने रिश्तों की मौजूदा हकीकत पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। और अब इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम जुड़ा है—गोविंदा और सुनीता आहूजा!
रिश्ते या करार?
गोविंदा और सुनीता की जोड़ी उन चंद सितारों में से थी जिनका रिश्ता लंबा चला था। 37 साल तक साथ रहने के बाद अब उनके रास्ते अलग हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनके अलग-अलग जीवनशैली और आपसी मतभेद इस दूरी की वजह बने। यही कहानी पिछले तीन महीनों में कई और सितारों की भी रही।
आमिर खान और किरण राव की राह पर चलते हुए इमरान खान और अवंतिका मलिक का रिश्ता भी खत्म हो गया।
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का ब्रेकअप भी फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था।
और अब गोविंदा-सुनीता जैसे आइकॉनिक कपल का बिछड़ना इस पूरी लिस्ट में सबसे बड़ा धक्का है।
सफलता और आधुनिकता के बीच पिसते रिश्ते
क्या यही आधुनिकता की कीमत है? क्या अब रिश्ते भी सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट बनकर रह गए हैं? सोशल मीडिया की दुनिया में जहां रिश्ते दिखावे की चकाचौंध में डूबे हैं, वहीं असल जिंदगी में वे कमजोर होते जा रहे हैं। प्यार, त्याग और समर्पण की जगह अब ‘स्पेस’, ‘पर्सनल ग्रोथ’ और ‘इंडिविजुअल चॉइस’ जैसे शब्दों ने ले ली है।
समाज पर असर: जब सितारे टूटते हैं, तो असर दूर तक जाता है
सेलिब्रिटी तलाक सिर्फ दो लोगों की कहानी नहीं होती, यह समाज की सोच और प्राथमिकताओं का प्रतिबिंब भी होता है। जब पर्दे के ये चमकते सितारे रिश्तों को इतनी आसानी से तोड़ देते हैं, तो आम लोग भी वैसा ही करने लगते हैं।
आखिर सवाल वही है—ये देश को हो क्या गया है?
बॉलीवुड फिल्मों में प्यार अमर रहता है, लेकिन हकीकत में अब रिश्ते टिकते नहीं। घोर कलयुग है कि जहां रिश्ते ब्रेकिंग न्यूज़ बन चुके हैं और लोग इन्हें टीआरपी के चश्मे से देखने लगे हैं। आखिर क्या सच में हम रिश्तों को संभालने की कला भूल गए हैं? या फिर यह समय का नया दौर है, जहां शादी अब जीवनभर का बंधन नहीं, बल्कि एक एक्सपायरी डेट वाला कॉन्ट्रैक्ट बन चुका है?