ऑपरेशन महादेव की गूंज: अमित शाह का संसद में बड़ा ऐलान, पहलगाम हमले के तीनों आतंकी ढेर

संसद में आज गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष की नींद उड़ा देने वाला ऐलान किया। उन्होंने पूरे जोश और आक्रोश के साथ बताया कि “ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है

अमित शाह का तीखा हमला विपक्ष पर
गृहमंत्री ने आतंकियों के खात्मे की खबर सुनाते हुए कहा,

“मुझे लगा था कि विपक्ष इस खबर से खुश होगा… लेकिन उनके चेहरे पर तो मायूसी है। क्या उन्हें भारत की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं?”

गृहमंत्री शाह ने बताया कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को उनकी धर्म पहचान पूछकर गोली मारी गई थी। उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक जताते हुए कहा –

“मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने इस बर्बरता में अपनों को खोया।”

ऑपरेशन महादेव: आतंकियों का खात्मा
अमित शाह ने यह साफ किया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत बेहद सटीक कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को मार गिराया है, जो पहलगाम हमले के जिम्मेदार थे।

राजनीतिक तूफान: शाह के शब्दों से संसद में सन्नाटा
गृहमंत्री के बयान के बाद विपक्षी बेंचों पर खामोशी छा गई। शाह के यह शब्द – “देश की सुरक्षा पर राजनीति बंद करो!” – पूरे सदन में गूंज उठे।

कश्मीर में बदला लेने की रणनीति साफ
शाह के बयान से साफ है कि अब आतंकी घटनाओं का जवाब सिर्फ बयानबाजी से नहीं बल्कि सीधे एक्शन से दिया जाएगा। ऑपरेशन महादेव इसका सशक्त उदाहरण बनकर उभरा है।

नया भारत, नई नीति
यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ ‘नो मर्सी’ पॉलिसी पर चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों को खुली छूट दी गई है – चाहे वो घाटी हो या सीमापार की साजिश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *