उत्तरकाशी, 13 अक्टूबर 2025।
दीपावली पर्व नज़दीक आते ही उत्तरकाशी प्रशासन ने बाजारों में मिलावटखोरी पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनहित को ध्यान में रखते हुए पूरे ज़िले में व्यापक निरीक्षण अभियान शुरू किया है। यह अभियान त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को मिलावटमुक्त, सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
गंगौरी बाजार से लेकर भटवाड़ी बाजार तक विभाग की टीमों ने मिठाई की दुकानों, जनरल स्टोर्स, किराना प्रतिष्ठानों और खाद्य विक्रेताओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अश्वनी सिंह के नेतृत्व में टीम ने कुल पाँच खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए— जिनमें दो नमूने घी के, एक मिठाई का, एक माउथ फ्रेशनर और एक लड्डू का नमूना शामिल है। सभी नमूनों को देहरादून स्थित प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया है।
अभियान के दौरान दो दुकानदारों को एक्सपायरी डेट वाले खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़ा गया, जिन पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 58 के तहत चालान की कार्रवाई की गई। विभाग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
सहायक आयुक्त अश्वनी सिंह ने बताया कि दीपावली के अवसर पर उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा,
“हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उत्तरकाशी के बाजारों में बिकने वाला हर खाद्य पदार्थ सुरक्षित और मानक के अनुरूप हो। किसी भी स्तर पर मिलावट या उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
डीएम प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के साथ-साथ दवाइयों और सौंदर्य प्रसाधनों की भी नियमित जांच की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की नकली या घटिया सामग्री बाजार में न पहुँच सके।
प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी दुकान पर मिलावटी या संदिग्ध वस्तु बिकते हुए दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचित करें। यह अभियान दीपावली तक लगातार जारी रहेगा, ताकि लोग निश्चिंत होकर त्योहार का आनंद ले सकें।