सरकारी अस्पताल में युवती के साथ दुष्कर्म, नर्सिंग स्टूडेंट समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज
खाने की चीज में नशीला पदार्थ पिलाकर अस्पताल में 20 साल की युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती ने दो सगे भाइयों समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती अपने पिता की देखभाल के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल गई थी।
झुंझुनू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मामले की जांच कर रहे को सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल युवती के बयान ले लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट में पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 फरवरी को वह अपने बीमार पिता को दिखाने के लिए झुंझुनू के राजकीय बीडीके अस्पताल ले गई थी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया था। पिता की देखरेख के लिए साथ रहने के दौरान 10 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे वार्ड में ड्यूटी पर कार्यरत कंपाउंड नर्सिंग स्टूडेंट संजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश दुलड निवासी जीत की ढाणी चाय लेकर आया और पिता की देखभाल की बात कही।