राजस्थान
Sirohi: नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से ले जाया जा रहा 31.51 किलो गांजा जब्त, पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी
सरूपगंज पुलिस द्वारा इको कार में 3 प्लास्टिक के कट्टों में लाया जा रहा 31.512 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी पुलिस की नाकाबंदी देखकर 50 फीट पहले ही कार छोड़कर फरार हो गया।
इस मामले में सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पिंडवाड़ा की ओर से आ रही ग्रे कलर की इको कार को उसका चालक पुलिस नाकाबंदी से करीब 50 फीट पहले चालू हालत में छोड़कर फरार हो गया। इस पर पुलिसकर्मी कार के पास पहुंचे और गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान कार के पीछे तीन कट्टों में गांजे की पत्तियां भरी हुई पाई गईं। पुलिस द्वारा 3 प्लास्टिक के कट्टों मे भरे 31.512 किलोग्राम गांजा जब्त कर मादक पदार्थ तस्करी की धाराओ में मामला दर्ज किया गया है। कुछ पुलिसकर्मियों को आरोपी की तलाश के लिए भेजा गया लेकिन रात होने से वह झाड़ियों एवं खेतों में भाग गया।