राजस्थान
पानी की किल्लत का उठा मुद्दा, स्पीकर बोले- मंत्री जी मेरे शहर में 4-5 दिन में पानी आ रहा
राजस्थान में पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस ही नहीं बीजेपी नेता भी परेशान हैं। बीजेपी विधायक अनीता भदेल ने बुधवार को प्रश्नकाल में शहर में पेयजल की समस्या से जुड़ा सवाल पूछा। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सवाल का जवाब दे रहे थे। इसी बीच स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि मंत्रीजी, अजमेर शहर का मुद्दा है। अभी चार-पांच दिन में पानी आ रहा है, इस समस्या का जल्द समाधान करेंगे तो अजमेर की जनता आपको याद करेगी।
स्पीकर की टिप्प्णी पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा- जब से हमारी सरकार आई है, तब से ठीक करने का प्रयास किया है। पुराना सिस्टम चला आ रहा है, पहले 72 घंटे में पानी देने का सिस्टम था, हमने अब 48 घंटे कर दिया है। इस पर देवनानी बोले कि पानी के पंप खराब हो रहे हैं, पाइपलाइन भी रोज टूट रही है। इसका समाधान करवाइए। स्पीकर के पानी की समस्या उठाने पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि स्पीकर ने भी अब साफ कर दिया है कि सरकार पानी देने में विफल है।