राजस्थान
नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराना भारी पड़ा, आंत कटने से महिला की तबियत बिगड़ी, हालत गंभीर
पीबीएम अस्पताल में भर्ती महिला के परिजनों को यह पता नहीं था कि नसबंदी का ऑपरेशन के बाद उसकी जान पर बन आएगी। दरअसल भोलासर निवासी अन्नू कंवर पत्नी धन्ने सिंह ने 27 जून को हदां गांव में आयोजित नसबंदी शिविर में ऑपरेशन करवाया था। ऑपरेशन के बाद से ही वह बीमार रहने लगी। इसके बाद परिजन उसे हदां सीएचसी चेकअप करवाने के लिए ले गए, जहां से महिला को बीकानेर रैफ कर दिया गया।
सर्जरी विभाग में महिला का चेकअप करवाने पर पता चला कि उसकी आंत फटी हुई है। इसके बाद उसे तुरंत आंत का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई और पीबीएम अस्पताल में महिला का ऑपरेशन कर शौच का रास्ता पेट से निकाला गया लेकिन महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में पिछले तीन दिनों से भर्ती महिला की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।