राजधानी जयपुर में आज सुबह 3 बजे से ही बारिश हो रही है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक यहां 168 एमएम बारिश हो चुकी है तथा इसके बाद भी बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने जयपुर में सोमवार के बाद अब मंगलवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
जयपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाके चौमूं, चाकसू, दूदू, कोटपूतली, पावटा, जमवारामगढ़, बस्सी, तूंगा, कालवाड़ा समेत कई जगह पर तेज बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 135 एमएम दर्ज हुई। तेज बारिश के चलते यहां अंडर पास में पानी भर गया, जिससे वहां आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इसके अलावा सड़कों पर इतना पानी जमा हो गया कि दुपहिया वाहन डूब गए।
अब तक करीब 17 मौतें
प्रदेश में बारिश के चलते अब तक करीब 17 मौतें हो चुकी हैं। भरतपुर में कल 7 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद जयपुर के कनौता बांध में भी 5 युवक डूब गए। उनके शव भी देर रात तक निकाल लिए गए। हनुमानगढ़ में भी नहर में एक कार के गिरने से तीन की मौत हो गई। करौली में मकान ढहने से पिता-पुत्र की मौत हो गई।