गंगा शहर थाना इलाके के रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के पीछे घड़सीसर के खदानों की तरफ एक युवक द्वारा गाय के साथ कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक फैक्ट्री की छत पर काम कर रहे एक श्रमिक ने उसका के वीडियो बना लिया। उसने अपने साथी को फोन किया और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में गौ भक्त वहां पहुंच गए। गाय के साथ कुकर्म का आरोपी पास की झुग्गी में रहता है।
गौ भक्त जब उसे पकड़ने गए तो झुग्गी वाले वहां इकट्ठे हो गए और गौ भक्तो पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौ भक्तों की निशानदेही पर एक युवक को पकड़कर ले गई। गौ भक्त भी पुलिस के पीछे थाने पहुंच गए और एफआईआर की कॉपी मांगने लगे लेकिन एफआईआर में देरी होते देख रास्ता जाम कर दिया। एसएचओ समरवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में एक युवक को पकड़ा है। वह नामजद है, लेकिन उसकी आयु को लेकर संदेह है। पुलिस ने दस्तावेज मंगवाए हैं। गाय का मेडिकल कराने के लिए उसे पशु चिकित्सालय भिजवाया गया है।