राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा, हाड़ौती में मूसलाधार बारिश
राजस्थान के हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। शनिवार रात व रविवार को दिनभर बारिश का दौर चलता रहा। इससे नदियां उफान पर हैं और बांधों में पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है। इसके चलते बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। कोटा में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। दिन में बादल छाए रहे। हवा की गति भी अपेक्षाकृत तेज रही। बारिश से गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। बीते 24 घंटे में 41.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 9.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे की रही।
दूसरी तरफ नैनवां में बरसात से वार्ड 14 में एक पक्का मकान ढह गया। परिवार के लोग बाल-बाल बचे। मकान का मलबा सडक़ पर गिरने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया।बूंदी जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को जैतसागर का नाला फिर उफान पर आ गया। यहां लाइन पुलिस रोड पर नाले के उफान से सड़कों पर आधा-आधा फीट पानी जमा हो गया। देवपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी जमा हो गया।
रविवार सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। हिण्डोली में लगातार बारिश होने से गुढ़ा बांध के पांच गेट चार-चार फीट खोलकर मेज नदी में पानी की निकासी की जा रही है। इससे मेज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार शाम पांच बजे तक बूंदी में 13, तालेड़ा में 6, के.पाटन में 7, इन्द्रगढ़ में 4, नैनवां में 12, हिण्डोली में 28, रायथल में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई।
कोटा जिले के मोड़क में झमाझम बारिश से नालों में उफान से चोसला गांव का सम्पर्क टूट गया। सांगोद में शनिवार शाम 6 से रविवार सुबह 8 बजे तक 78 एमएम यानी 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। खातौली क्षेत्र में पार्वती नदी में फिर पानी की आवक होने से कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया। बांधों में पानी की आवक होने से प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इटावा क्षेत्र में बारिश से झरेर के बालाजी के पास चंबल नदी में पानी की आवक होने से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद है।