सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर सोमवार को बुलाई गई मंत्रियों की कमेटी की बैठक सिर्फ इंट्रोडक्शन पर ही खत्म हो गई। हालांकि, कमेटी को निर्णय करना है कि एसआई भर्ती घोटाला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द की जाए या नहीं। कमेटी के कंवीनर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आज हमारी परिचयात्मक बैठक थी, अगली बैठक में पूरा विवरण होगा। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह अच्छी न्यूज मिलेगी।
जोगाराम पटेल ने बताया कि बैठक में परीक्षा रद्द करने या न करने को लेकर विचार आए। उन्होंने कहा कि बैठक में कई तथ्यों की जानकारी हुई तथा कइयों की जानकारी और करनी है। इसके लिए
10 अक्तूबर को फिर बैठक होगी। जो तथ्य आएंगे, उसके हिसाब से कमेटी राय रखेगी।
पटेल बोले, कांग्रेस के पेट में मरोड़े उठ रहे
बैठक खत्म होने के बाद जोगाराम पटेल ने कहा कि यह विषय बहुत ही कलंकित करने वाला रहा है। डमी कैंडिडेट भर्ती परीक्षाओं में बैठे तथा RPSC सदस्य की संलिप्तता भी पाई गई। इससे आरपीएससी की साख पर धब्बा लगा। कांग्रेस की तरफ से भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर पूछे जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पेट मे मरोड़ पड रहे हैं इसलिए वे अनर्गल बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिये और भी मगरमच्छ पकड़े जाएंगे। पकड़े आरोपितों का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है। बैठक में एसओजी ने तथ्यात्मक विवरण रखा है तथा अगली बैठक में और विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार जो कहा है वह करेगी।