नेशनल गेम्स से पहले एक्टिव हुई पुलिस, देहरादून में हिरासत में 75 संदिग्ध
उत्तराखंड इस बार 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी कर रहा है. खेल विभाग लंबे समय से नेशनल गेम्स की तैयारियों में जुटा हुआ है. नेशनल गेम्स में देशभर के खिलाड़ी उत्तराखंड आएंगे. ऐसे में देहरादून पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी मुकम्मल करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने जिले भर में सत्यापन अभियान चलाया.
दरअसल, देहरादून पुलिस को बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के कुछ जगहों पर होने की सूचना मिली थी, जिसके मद्देनजर पुलिस ने नगर से देहात के 9 अलग-अलग थानों क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया. अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, 24 परगना, जलपाईगुड़ी और आसाम के बारपेटा, बुगाईगांव और गोलपरा आदि जिलों के पते वाले करीब 75 संदिग्ध लोग मिले, जिनसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस संदिग्धों के मूल पते का भी सत्यापन कर सभी का डेटा तैयार कर रही है.
पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स की शुरुआत हो रही है, जिसकी तैयारियों में उत्तराखंड पुलिस भी जुटी हुई है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की कुछ बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिक अवैध रूप से शहर के अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया गया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 1004 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया. इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में असम के बरपेटा, गोलपारा, बुगईगांव जिले और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, 24 परगना आदि जिलों के मूल पते के आधार कार्ड वाले 177 परिवारों की जानकारी प्राप्त हुई, जिनमे से 75 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. जिनका डाटा तैयार कर सत्यापन का कार्रवाई की जा रही है. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.