निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, आज जारी होगी अंतिम आरक्षण सूची
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने निकाय चुनाव को लेकर जानकारी दी है। निकाय चुनावों को लेकर आज अंतिम आरक्षण सूची जारी होगी।
निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। निकाय चुनावों को लेकर आज अंतिम आरक्षण सूची जारी होगी। सूची जारी होने के बाद किसी भी समय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना आज भी जारी कर सकता है।
शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि सभी आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है। बता दें कि उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में मेयर, अध्यक्ष से लेकर वार्डों की एक हजार से ज्यादा आपत्तियां आई थी। जिनका निस्तारण किया जा चुका है। जिसके बाद दोनों रिपोर्ट शहरी विकास निदेशालय ने शासन को भेज दी हैं।
उत्तराखंड में जल्द ही निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है। इसके साथ ही जल्द ही निकाय चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया जाएगा। अधिसूचना के जारी होते ही सभी नगर निकायों में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारियों और कार्मिकों के दायित्व शुरू हो जाएंगे।