IAF का Jaguar फाइटर जेट अंबाला में क्रैश, पायलट ने बहादुरी से बचाई जान

अंबाला में आज भारतीय वायुसेना (IAF) का Jaguar फाइटर जेट क्रैश हो गया। राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित निकलने में सफल रहे। लेकिन इससे भी अहम यह है कि उन्होंने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले जाकर गिराया, जिससे किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनिंग मिशन के दौरान तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान में समस्या आई, जिसके बाद पायलट ने तुरंत नियंत्रण बनाए रखा और आबादी वाले क्षेत्र से दूर खेतों की ओर मोड़ दिया। जब विमान के संभलने की कोई उम्मीद नहीं बची, तब पायलट ने इजेक्ट कर अपनी जान बचाई।

स्थानीय लोग बने मददगार

क्रैश के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पैराशूट में उलझे पायलट की मदद की। उन्होंने पायलट को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। वायुसेना की टीम भी तुरंत वहां पहुंची और इलाके को घेर लिया।

IAF ने शुरू की जांच

भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ, लेकिन विस्तृत जांच से पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

क्या है Jaguar फाइटर जेट?

Jaguar एक डीप-स्ट्राइक फाइटर एयरक्राफ्ट है, जिसे भारतीय वायुसेना दशकों से इस्तेमाल कर रही है। यह जेट अपनी लंबी रेंज और ताकतवर हथियारों के कारण भारतीय डिफेंस सिस्टम का अहम हिस्सा रहा है। हालांकि, अब इसे धीरे-धीरे रिटायर किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *