देहरादून। जनपद देहरादून के खुशहालपुर क्षेत्र में SDRF टीम ने गुरुवार को एक महिला का शव बरामद किया। यह शव उस हादसे से जुड़ा है, जिसमें कुछ दिन पहले परवल क्षेत्र से बहते हुए एक ट्रैक्टर पर सवार लोग लापता हो गए थे।
जानकारी के अनुसार, SDRF की टीम अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। टीम ने आसन नदी में व्यापक तलाशी अभियान के दौरान महिला का शव खोज निकाला। शव को आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, अभी भी लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है और SDRF टीम लगातार सर्च अभियान को अंजाम दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद से इलाके में दहशत और दुख का माहौल है।