देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून स्थित प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण मंदिर परिसर में जलभराव और मलबा भर गया था। हालांकि प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से अब पूरा मलबा हटा दिया गया है और मंदिर का स्वरूप पुनः संवर गया है।
मुख्यमंत्री ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लेने के साथ ही पुजारियों व स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद करेगी।
निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने बाबा टपकेश्वर का जलाभिषेक कर प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी मुख्यमंत्री के साथ पूजा-अर्चना में सहभागिता की।