गैरसैंण या देहरादून कहां होगा विधानसभा का मानसून सत्र ?, जानें क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2 सितंबर से पहले सरकार को सत्र का आयोजन करना है। सत्र का आयोजन देहरादून में होगा या फिर गैरसैंण में होगा इसको लेकर भी चर्चाएं तेज हो चली हैं।
कहां होगा विधानसभा का मानसून सत्र ?
विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि इसका आयोजन कहां होगा ? गैरसैंण या देहरादून सरकार कहां सत्र करवाना चाहती है। चर्चाएं हो रही हैं कि जब सरकार द्वारा बजट सत्र गैरसैंण में नहीं किया गया तो क्या इस बार सरकार गैरसैंण में सत्र का आयोजन करेगी। जिसको लेकर खुद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि गैरसैंण में सत्र के आयोजन पर सरकार विचार कर रही है। अगस्त के पहले सप्ताह में सत्र का आयोजन किया जा सकता है।
विपक्ष सरकार को जनता के मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार
गैरसैंण में अगर सरकार विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन करती है तो सत्र कितने दिन का होगा इस पर सबकी नजरें रहेगी। क्योंकि गैरसैंण में सत्र कम अवधि के ही देखने को मिलते हैं। लेकिन विपक्ष का कहना है कि सरकार सत्र देहरादून में कराए या फिर गैरसैंण में विपक्ष सरकार को जनता के मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है।