राजस्थान
स्वतंत्रता दिवस पर ब्रह्माजी का हुआ तिरंगा श्रृंगार, मंदिर में की गई तिरंगे से आकर्षक सजावट
अजमेर सहित देश भर में आज आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। तो वहीं दूसरी और स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। वहीं सृष्टि का निर्माण करने वाले पुष्कर में स्थित विश्व के इकलौते जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष तिरंगा श्रृंगार किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ब्रह्मा मंदिर पूरी तरीके से तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। मंदिर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के महापर्व के उपलक्ष में जगत पिता ब्रह्माजी का वेद मंत्रों के साथ विशेष पूजा, अभिषेक कर तिरंगा श्रृंगार किया। ठाकुरजी की महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई। वहीं दूसरी ओर अवकाश होने के चलते जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।