मैं इस क्षेत्र का MLA, मुझे ही CM धामी के कार्यक्रम की सूचना नहीं; निमंत्रण ना मिलने पर भड़के विधायक खजानदास
उत्तराखंड के देहरादून में गांधी पार्क में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विधायक खजानदास पंचायतीराज अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं विधायक हूं और मुझे ही सूचना नहीं दी गई। मैं मंत्री रहा हूं, नियम-कायदे जानता हूं। हालांकि सीएम के पहुंचने तक विधायक शांत हो गए मगर इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। दरअसल बुधवार सुबह पंचायतीराज विभाग के सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्यमंत्री गांधी पार्क आए थे।
मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए विधायक उमेश शर्मा पहले से ही अपने लोगों और अफसरों के साथ उनके स्वागत के लिए खड़े थे। इसी बीच राजपुर रोड विधायक खजानदास भी मौके पर पहुंचे और पंचायतीराज विभाग के अफसरों पर बरस पड़े। उन्होंने इस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं देने पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि यह पंचायतीराज विभाग का कार्यक्रम था, मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं, लेकिन मुझे सूचना तक नहीं दी गई, इसलिए सार्वजनिक रूप से नाराजगी व्यक्त की। मैं विधानसभा नियमावली पढ़कर और जानकारों से राय लेकर विशेषाधिकार का प्रयोग करूंगा। विधानसभा अध्यक्ष से अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। -खजानदास, विधायक-राजपुर रोड विधानसभा
पुष्कर सिंह धामी झाडू लेकर गांधी पार्क में सफाई करने निकले थे। वहां उन्होंने साफ-सफाई के बारे में लोगों को जागरुक किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गांधी पार्क में शहरी विकास विभाग के अभियान के तहत ‘स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ कार्यक्रम में पहुंचे थे। धामी ने पंचायतीराज विभाग के सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया।
धामी ने लोगों और स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान आगे बढ़ रहा है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पर्यावरण मित्रों को न्यूनतम 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में उनके मानदेय में एकरूपता लाई गई है।