जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: CM भजनलाल ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपए मिलेंगे
जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद लगी आग की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसा DPS कट के पास उस समय हुआ जब एक ट्रक ने CNG गैस से भरे टैंकर को टक्कर मार दी. इसके बाद गैस टैंकर में ब्लास्ट हो गया. हादसे बाद आग देखते ही देखते अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. सीएम ने मृतकों को 5 – 5 लाख और घायलों को एक – एक लाख रुपए की आर्थिक राशि देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
मृतकों की बढ़ रही संख्याः CNG गैस टैंकर में विस्फोट के बाद आसपास के क्षेत्र में आग ने विकराल रूप ले लिया. करीब 40 से ज्यादा वाहन चपेट में आ गए. बड़ी मस्कत के बाद कई दमकलों ने आग पर काबू पाया. घटना के बाद पुलिस ने इस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पुलिस की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9166347551, 8764688431, 7300363636 हैं.