उत्तराखंड

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन की तैयारियों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा

आगामी 12 जनवरी को देहरादून में आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियों की मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समीक्षा की। बैठक में उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, कौशल विकास विभाग तथा कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले सत्रों की जानकारी दी गई।

सम्मेलन में उद्योग विभाग द्वारा राज्य में विभिन्न क्षेत्रों (मैन्यूफैक्चरिंग, पावर तथा स्टार्ट अप) में निवेश की संभावनाओं विषय, पर्यटन विभाग द्वारा हॉस्पिटेलिटी एण्ड वेलनेस विषय, कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल विकास, विदेश में रोजगार के अवसर तथा उच्च शिक्षा तथा कृषि विभाग द्वारा हॉर्टिकल्चर, हर्बल मेडिसिन तथा ऐरोमेटिक पौधों पर सत्र आयोजित किए जाएगे। रतूड़ी ने प्रस्तावित अन्तररष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प, उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सम्मेलन के दौरान, आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक सत्र के लिए संबधित विभाग के सचिव को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिला प्रशासन को सम्मेलन के आयोजन के दौरान शहर एवं आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, विदेश से आने वाले प्रवासी अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए अधिकारियों परिवहन प्रोटोकॉल रहने ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, सचिन कुर्वे, डा. रंजीत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सुमन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com