आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. भारत समेत दुनिया भर में महिलाओं को समपर्ति इस दिन को अनूठे ढंग से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सेंट्रल रेलवे पहली बार पूरी तरह से महिला चालक दल के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कर रहा है.
सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से शिरडी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22223) में आज सभी महिला चालक दल है, जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टीसी और ट्रेन होस्टेस शामिल हैं.
🚆✨ A PIONEERING MOMENT FOR WOMEN IN RAILWAYS! ✨🚆
On this #InternationalWomensDay, history was made as the Vande Bharat Express, Train No. 22223, departed from CSMT with an all-women crew at the helm!
This trailblazing team includes:
👩✈️ Loco Pilot & Assistant Loco Pilot
👩💼… pic.twitter.com/dQuaRjqFxp— Central Railway (@Central_Railway) March 8, 2025
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने बताया कि हमने मालगाड़ियों में भी ऐसी ही पहल की है और अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी इस पहल को जारी रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, “भारतीय रेलवे ने हमेशा महिलाओं के लिए चीजों को आसान बनाने की कोशिश की है. इसी पहल में, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे के सभी महिला चालक दल के साथ चल रही है, जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टीसी और ट्रेन होस्टेस शामिल हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हम अन्य वंदे भारत ट्रेनों के लिए भी यही पहल करने की कोशिश करेंगे. इस अवसर पर, सेंट्रल रेलवे की मालगाड़ी में भी सभी चालक दल महिलाएं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की ताकत और योगदान को पहचानते हुए ‘नारी शक्ति’ को नमन किया. मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं संभालेंगी, जो इस अवसर पर अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगी. हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है.