📍 चार दिवसीय सत्र 22 अगस्त तक चलेगा, विधायी और अससरकारी कार्य होंगे मुख्य बिंदु
उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का द्वितीय (मानसून) सत्र आगामी 19 अगस्त 2025 से भराड़ीसैंण (गैरसैंण), जनपद चमोली स्थित ग्रीष्मकालीन विधानसभा भवन में प्रारंभ होगा। यह सत्र चार दिवसीय होगा और 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) तक चलेगा।
इस सत्र को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 174(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आहूत किया है। इस संबंध में अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा 21 जुलाई 2025 को जारी की गई है।
🔹 सत्र का कार्यक्रम इस प्रकार है:
19 अगस्त (मंगलवार): अध्यादेशों का पटल पर रखा जाना, औपचारिक कार्य और विधायी कार्य।
20 अगस्त (बुधवार): विधायी कार्य।
21 अगस्त (गुरुवार): विधायी कार्य।
22 अगस्त (शुक्रवार): विधायी कार्य एवं अससरकारी कार्य।
इस सूचना को राज्यपाल की 20 जुलाई 2025 की आज्ञा के तहत सर्वसाधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है। विधानसभा उप सचिव (लेखा) हेम चन्द्र पन्त द्वारा जारी इस अधिसूचना की प्रतिलिपि विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, समस्त मंत्रीगण, मुख्य सचिव, सभी विधायकगण, और संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है।
🔸 भराड़ीसैंण सत्र के मायने:
गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित होना राज्य सरकार की ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जाता है। यह सत्र अनेक महत्वपूर्ण विधेयकों और जनहित के मुद्दों को लेकर निर्णायक हो सकता है।