नई दिल्ली, 15 अगस्त — 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव का संकेत दिया। पीएम ने कहा कि त्योहारों से पहले जनता को ‘डबल दिवाली’ का तोहफ़ा मिलेगा, जिसमें रोज़मर्रा की ज़रूरतों पर कर का बोझ कम किया जाएगा।
बता दें कि पीटीआई के हवाले से बताया गया है कि केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) ढांचे को सरल बनाते हुए केवल दो स्लैब — 5% और 18% — लागू करने पर विचार कर रही है, जबकि विलासिता एवं अहितकर वस्तुओं पर 40% का विशेष टैक्स लगेगा।
वर्तमान में आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर 0%, दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर 5%, मानक वस्तुओं पर 12%, इलेक्ट्रॉनिक्स व सेवाओं पर 18% और विलासिता व अहितकर वस्तुओं पर 28% कर है। प्रस्तावित बदलाव में 12% स्लैब की लगभग 99% वस्तुएं 5% में आ जाएंगी और 28% कर वाली लगभग 90% वस्तुएं व सेवाएं 18% स्लैब में आ जाएंगी।
माना जा रहा है कि GST परिषद की मंजूरी के बाद यह संशोधित ढांचा इस साल दिवाली तक लागू हो सकता है।