आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य महाकुंभ, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण बनीं प्रेरणा

कोटद्वार, 21 सितंबर 2025

कोटद्वार में रविवार को आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक विशेष स्वास्थ्य महाकुंभ आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। यह शिविर लायंस क्लब और कोटद्वार न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

विधानसभा अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

शिविर में पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं परामर्श प्राप्त कर रहे स्थानीय नागरिकों से बातचीत की और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं व आवश्यकताओं को समझा। उन्होंने कहा—
“स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूक रहना बेहद जरूरी है। ऐसे शिविरों से लोगों को एक ही स्थान पर अनेक स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं, जिससे समय और संसाधनों की बचत होती है।”

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने प्रदान किया परामर्श

शिविर के लिए देहरादून से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को आमंत्रित किया गया, जिससे कोटद्वार क्षेत्रवासियों को उच्च स्तरीय परामर्श और उपचार की सुविधा प्राप्त हो सके।

स्वास्थ्य जांच के साथ मिली योजनाओं की जानकारी

शिविर में नागरिकों के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच जैसी अनेक स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान किया गया। इसके साथ ही उन्हें उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड पंजीकरण व सुधार, और सौर ऊर्जा प्रकाश व्यवस्था (सोलर लाइट्स) के बारे में भी जानकारी दी गई।

समाजहित के लिए सराहनीय पहल

विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा—
“इस तरह के शिविर समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर निरंतर अभियान चलाना ही स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में वास्तविक कदम है।”

बड़ी संख्या में लोगों ने किया सहभाग

शिविर में स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति रही। मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी, कोटद्वार न्यूज परिवार के सदस्य, चिकित्सक दल, और शिविर के लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *