साल्ड-ऊपरीकोट-भराणगांव सड़क का निरीक्षण: डीएम आर्य की सख्त नाराजगी, अधिकारियों को सुधार के कड़े निर्देश

🛑 उत्तरकाशी, 2 अक्तूबर 2025

उत्तरकाशी जनपद में सड़क और जनसुविधाओं की बदहाल स्थिति को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सख्ती दिखाई है। बृहस्पतिवार को उन्होंने साल्ड-ऊपरीकोट-भराणगांव मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां की जर्जर हालत पर गंभीर नाराजगी जताई।

17 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे, टूटी-फूटी सतह, उगी हुई झाड़ियां और पानी निकासी की अव्यवस्थित स्थिति ने लोगों के लिए आवागमन को बेहद मुश्किल बना दिया है। इस खस्ताहाल हालत को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि मार्ग का रेस्टोरेशन और ब्लैकटॉप कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि ग्रामीणों और यात्रियों को राहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्य केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनसुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गोसाई, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई राखी खंडूरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *