प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को, देशभर में एक साथ 85 हजार करोड़ रुपये लागत की लगभग 6000 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उन्हें देश के विभिन्न स्टेशनों के मध्य 10 नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करने का मौका मिलेगा। साथ ही, 4 वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग का विस्तार और 2 अन्य रेल सेवाओं को भी शुरू किया जाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जैसलमेर यात्रा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आएंगे। इस दौरान, उन्हें जैसलमेर में रेलवे स्टेशन पर 52 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जैसलमेर में 52 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से सुबह 10.30 वर्चुअल माध्यम से इस कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।