राजस्थान

राजस्थान से 6 नेता CWC बैठक में रहेंगे मौजूद , गहलोत की नई भूमिका को लेकर भी हो सकता है फैसला

कर्नाटक में आज से शुरू होने जा रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को नव सत्याग्रह का नाम दिया गया है. इस बैठक में पार्टी अगले साल के प्रमुख कार्यक्रम के अलावा अहम मसलों पर भी बात करेगी. जाहिर है की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, एक दर्जन के करीब प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के पद में भी बदलाव के आसार हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस के नए राष्ट्रीय महासचिव को लेकर भी फैसला होने जा रहा है, इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे है. गौरतलब है कि इसके पहले साल 1924 में 26 दिसंबर को कर्नाटक में ही कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था, जिसमें महात्मा गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. कांग्रेस इस शताब्दी के मौके को दो दिवसीय समारोह के रूप में मान रही है. शुक्रवार को जय बापू, जय भीम, जय संविधान के नारे के साथ पार्टी के नेता यहां एक रैली भी निकालेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस संगठन महासचिव बनाए जाने की चर्चा अब पार्टी के गलियारों में तेज हो चुकी है. मौजूदा संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल एक बार फिर केरल में सक्रिय देखेंगे, उन्हें बतौर प्रदेश अध्यक्ष देखा जा सकता हैं. जाहिर है कि उत्तर भारत के वरिष्ठ नेता को संगठन महासचिव का पद सौंप कर पार्टी हिंदी बेल्ट में पार्टी की रणनीति को प्रभावी रूप से लागू करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में तीन बार के मुख्यमंत्री के अलावा गांधी परिवार के करीबी और दिल्ली में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके अशोक गहलोत का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. कांग्रेस संगठन महासचिव के पद की दौड़ में हिंदी पट्टी के नेताओं में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और महाराष्ट्र से मुकुल वासनिक के नाम की भी चर्चा है.

बेलगांव में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राजस्थान की 6 नेता शिरकत करने जा रहे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल है. अगले दिन रैली में AICC सचिवों को भी बुलाया गया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक आज कर्नाटक के बेलगांव में होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति और एजेंडे पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही इस रणनीति और एजेंडे को धरातल पर उतारने के लिए ‘नव सत्याग्रह’ का आगाज होगा. इस बैठक में राजस्थान के प्रमुख कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे. दरअसल, बेलगावी और महात्मा गांधी का 100 साल पुराना नाता है. महात्मा गांधी 26 दिसंबर 1924 को बेलगावी में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 39वें अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. ऐसे में महात्मा गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के शताब्दी वर्ष के मौके पर कांग्रेस ‘नव सत्याग्रह’ का आगाज करने जा रही है.

कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा गया, तारीख- 26 दिसंबर 1924, जगह- बेलगावी (कर्नाटक), मौका- कांग्रेस का 39वां अधिवेशन. कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का 39वां अधिवेशन हुआ. देश की आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर साबित हुए इस अधिवेशन में सर्वसम्मति से महात्मा गांधी को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com