जिलाधिकारी एवं प्रशासक सोनिका ने बुधवार को नगर निगम के सभी पटलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 51 कर्मचारी पटल से नदारद मिले, डीएम ने सभी कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। औचक छापे से कर्मचारियों में हड़कंप रहा।निरीक्षण के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निगम के लैंड बैंक की जानकारी लेकर उस पर तारबाढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही खाली भूमि पर पौधरोपण कर पार्क विकसित करने को कहा।
डीएम ने प्रत्येक पटल और खिड़की पर जो कार्य हो रहा है, उसकी जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। लोगों की सुविधा के लिए वेबसाइट की जानकारी चस्पा करने को भी कहा, ताकि जनमानस अपनी कार्य प्रगति को ऑनलाइन चेक कर सके। डीएम ने टाउनहॉल की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कराने के लिए आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम परिसर में पार्किंग को व्यवस्थित करते हुए बड़े वाहन, छोटे वाहन, फोर व्हीलर, टू व्हीलर का स्थान अलग-अलग चिन्हित करने को कहा। कहा कि स्ट्रीट लाइट की क्षेत्रवार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ऐसा सिस्टम विकसित करें की लाइट खराब होने पर सूचना मिल सके। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में देरी की वजह वेबसाइट में दिक्कत बताई गई।
इस पर डीएम ने इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को प्रतिदिन कूड़ा उठान की वार्डवार मॉनिटिरिंग और जटायू वाहन को रोस्टरवार क्षेत्र आवंटित कर सफाई कार्यों के निर्देश दिए। साथ ही जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंका जा रहा है, वहां पर कार्मिकों से सर्वे कराते हुए कारण का पता लगाकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त पी.सी जोशी आदि मौजूद रहे।