केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने से गदगद भाजपाइयों ने मतदाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में 12 जुलाई के भानियावाला में मतदाता अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। बुधवार को भानियावाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर समारोह की रूपरेखा तय की।
बैठक में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार की जीत को लेकर प्रदेश की तमाम विधानसभाओं में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत 12 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे भानियावाला के अठुरवाला स्थित संजोग फॉर्म वेडिंग पॉइंट में मतदाता अभिनंद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। भाजपा जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने बताया कि समारोह में महिलाओ, युवाओं के अलावा प्रबुद्व वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में केंद्र सरकार की उपलब्धियां संकल्प पत्र एवं विकसित भारत के विषय में बताया जाएगा।
जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि समारोह में विधानसभा के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चारों मंडलों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी के अलावा बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को आने के लिए आग्रह किया गया है। मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, जिला मंत्री उषा कोठारी, जिला मंत्री विनय कंडवाल, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी, रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, महामंत्री रविंद्र बेलवाल, महामंत्री मनमोहन नौटियाल, पुष्पा प्रजापति, पंकज रावत, दीवान सिंह, सुभाष रावत, अनूप डोभाल आदि उपस्थित रहे।