सरकारी अस्पताल की हालत देख चौंक जाएंगे आप, कचरे की थैलियों से निकल रहे कीड़े और…

रामनगर सरकारी अस्पताल जब से सरकार ने पीपीपी मोड पर दिया है तब से ही जहां एक और पटरी से उतरी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहा है। अस्पताल व अस्पताल परिसर में स्थित मोर्चरी को जाने वाले रास्ते पर लगे कूड़े के ढेरों से जहां एक और दुर्गंध फैल रही है। तो वहीं इस मार्ग पर कुछ बंद कूड़े की थैलियों से बाहर निकल रहे कीड़े यहां आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बन चुका है।

सरकारी अस्पताल में कचरे की थैलियों से निकल रहे कीड़े

रामनगर सरकारी अस्पताल में जहां एक ओर कूड़े की थैलियों से कीड़े निकल रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर पीपीपी मोड के संचालक इस गंभीर समस्या को लेकर आंखें मूंदे बैठे हैं। सोमवार को इस संबंध कुछ लोगों द्वारा तहसीलदार कुलदीप पांडे से शिकायत की गई। जिसके बाद तहसीलदार ने चिकित्सालय की सीएमएस को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

आदेशों के पालन ना होने पर होगी कार्रवाई

तहसीलदार के आदेश के बाद चिकित्सालय की सीएमएस डॉक्टर चंद्रा पंत ने पीपीपी मोड संचालक स्टाफ के साथ इस इलाके का निरीक्षण किया तो उनके भी गंदगी को देखकर होश उड़ गए। जहां एक और मोर्चरी वाले रास्ते पर गंदगी एक बड़ी समस्या बनी है। इसके साथ ही यहां पर लाइट की व्यवस्था न होने के कारण भी रात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सीएमएस डॉक्टर पंत ने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में काफी अनियमिताएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि संबंध में संबंधित लोगों को तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि यदि आदेश का पालन नहीं हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com