केंद्र सरकार ने ज्योतिर्मठ में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए राज्य सरकार से नई कार्ययोजना मांगी है। इसमें प्रदेश सरकार से तीन-तीन साल में चरणबद्ध ढंग से करने के संबंध में जानकारी मांगी गई है। सुरक्षात्मक कार्यों के साथ ही औली रोपवे की मरम्मत का कार्य भी योजना में शामिल है।आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार केंद्र स्तर पर मांगा गया पूरा ब्योरा भेज दिया गया है। ज्योतिर्मठ में सुरक्षात्मक कार्य के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और पेयजल निर्माण विभाग आदि की तरफ से कार्ययोजना बनाई थी, उसको भेजा गया था।
औली में रोपवे की मरम्मत पर 52 करोड़
ओली में रोपवे की मरम्मत का काम भी होगा। इसके लिए 52 करोड़ का बजट तय हुआ है। डीपीआर तैयार करने का काम चल रहा है। पेयजल का भी काम होगा। इस पर 42 करोड़ का बजट रखा गया है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तीन वर्षों में क्रमवार होने वाले कार्य के बारे में योजना मांगी थी, उसके हिसाब से पहले साल में होने वाले 878 करोड़ के कार्यों की योजना को तैयार कर भेज दिया गया है।