देहरादून हादसा: 4 श्रमिकों को बेरहमी से कुचलने वाली कार बरामद, पुलिस जल्द आरोपी को भेजेगी जेल

उत्तराखंड के देहरादून में हुए भीषण हादसे में चार श्रमिकों को बेहरमी से कुचलने वाली मर्सिडीज कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं, इस कार के मिलने के बाद पुलिस मामले के ओर नजदीक पहुंच गई है। बता दें कि पुलिस जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेजेगी।

पुलिस ने जानकारी दी है कि बुधवार को रातभर चली सघन तलाशी एवं जांच अभियान के दौरान यहां सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट से दुर्घटना में प्रयुक्त हुई चंडीगढ़ के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया गया । उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास हुए इस हादसे के बाद मौके से कार लेकर फरार हो गए चालक की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार के दिल्ली से खरीदे जाने की जानकारी मिलने के बाद रात में ही पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजकर विस्तृत सूचना जुटाई गई जबकि एक अन्य पुलिस टीम ने चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में जानकारी ली । पुलिस ने कहा कि वाहन के मालिक के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है। तेज गति से चलाई जा रही कार ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को जबरदस्त टक्कर मार दी थी। जिससे वे उछल कर काफी दूर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार ने पास में ही एक स्कूटी को भी टक्कर मारी जिससे उस पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बाबा बाजार के रहने वाले मंशाराम (30) और रंजीत (35), बाराबंकी के जगजीतपुर के रहने वाले बलकरण (40) और फैजाबाद निवासी दुर्गेश के रूप में हुई है । सभी मृतक शिवम नाम के एक ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे और काठबंगला नदी क्षेत्र में रह रहे थे । स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों धनीराम और मोहम्मद शाकिब के पैर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com