रंगों से सरोबार हुआ मुख्यमंत्री आवास, पहाड़ी गीतों में जमकर झूमे सीएम

रंगों का त्यौहार होली की धूम देश भर में देखी जा रही है. जगह-जगह पर होली त्यौहार को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. लोग पूरे उत्साह के साथ इसे मना रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही तमाम अधिकारी और नेता मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली की गीतों पर कुमाऊंनी डांस करते दिखाई दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा रंगों का त्यौहार होली लोगों के जीवन में सुख समृद्धि, खुशियां लेकर के आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विकसित भारत का संकल्प है उसे विकसित भारत के संकल्प में राज्य की विरासत और विकास दोनों ही आगे बढ़ेंगी. उत्तराखंड राज्य भी विकसित भारत के संकल्प में अपना योगदान देगा. ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा, इसके लिए सभी को इस होली पर संकल्प लेना है कि हम सब लोग आपस में मिलकर गंतव्य की ओर बढ़ते हुए इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएं, ताकि उत्तराखंड देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो.

मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड राज्य में सभी लोग अपनी-अपनी संस्कृति के अनुसार होली मना रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा उत्तराखंड एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहने वाला प्रदेश है. ऐसे में सभी लोग अपने-अपने त्यौहार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मनाएंगे. खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलावट खोरी एक जघन्य ने अपराध है. ऐसे में जहां भी मिलावट खोरी के मामले पाए जाएंगे, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा उत्तराखंड की संस्कृति में होली का एक विशेष महत्व है. होली खुशियों और रंगों का पर्व है. जिसे लोग मिलजुल कर मनाते हैं. ऐसे में सभी लोग सभी मतभेद को भुलाकर, पूरी खुशियों और उल्लास के साथ होलिका पर मनाएं. असत्य पर सत्य की जीत को लेकर ये होली मनाई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com