आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार उत्तराखण्ड के साथ: गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम धामी से बातचीत

देहरादून, 19 सितंबर 2025

उत्तराखण्ड में हाल ही में आई आपदा की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की। गृह मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली और राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग एवं सहायता का भरोसा दिलाया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार पूरी मजबूती से उत्तराखण्ड के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित जनता को शीघ्र राहत पहुँचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर केंद्रीय गृह मंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और सहयोग से उत्तराखण्ड जल्द ही इस कठिन परिस्थिति से उबर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *