देहरादून/हल्द्वानी, 19 सितंबर 2025
उत्तराखण्ड में हाल ही में आई आपदा के बाद राहत और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी तरह एक्शन मोड में नज़र आए। शनिवार को हल्द्वानी के काठगोदाम सर्किट हाउस में उच्चस्तरीय बैठक में CM धामी ने अधिकारियों को दो-टूक चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और घटिया काम करने वाले ठेकेदार व अफसर जवाबदेह होंगे।
443 करोड़ की क्षति, अब तेज़ी से होगा पुनर्निर्माण
जिलाधिकारी और मंडलायुक्त ने बैठक में जानकारी दी कि आपदा से जिले में अब तक 443 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज हुआ है। नैनीताल की लोअर मॉल रोड धंसने, बागेश्वर के पुल क्षतिग्रस्त होने और हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर घटिया हॉटमिक्स कार्य जैसी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर गाज़ गिरेगी।
एक महीने में पैचवर्क पूरा, अतिक्रमण हटेगा
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी सड़कों का पैचवर्क पूरा किया जाए। जल निकायों से अतिक्रमण हटाकर स्थायी समाधान की दिशा में कार्य हो। लालकुआं, बिंदुखत्ता, गोला नदी, नंधौर और कोसी नदी से हो रहे नुकसान के लिए DPR तैयार करने और जल्द कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने का आदेश
जलभराव की वजह से जलजनित रोगों के खतरे पर CM धामी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी करे। सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाएँ व सुविधाएँ उपलब्ध हों और प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएँ।
UPNL कर्मियों के वेतन का समाधान
बैठक में सुशीला तिवारी अस्पताल के UPNL कर्मियों का वेतन रुके होने का मुद्दा भी सामने आया। मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इसे जल्द सुलझाने के निर्देश दिए।
जनता को राहत – शिविर होंगे आयोजित
CM धामी ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जन निवारण शिविर और बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएँ। सभी अधिकारी पंचायत बैठकों में अनिवार्य रूप से भाग लें और जनता मिलन कार्यक्रम लगातार चलाते रहें।
CM धामी का साफ संदेश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी –
“हर विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करे, वरना जवाबदेही तय होगी। जनता को राहत पहुँचाना और पुनर्निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह केड़ा, प्रमोद नैनवाल समेत तमाम जनप्रतिनिधि और मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।