पौड़ी पुलिस का कमाल: 50 लाख के जेवरात संग तीन नकबजन गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल, 21 सितंबर 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने एक संसनीखेज़ नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात चोरी के तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया। चोरी गए जेवरातों की शतप्रतिशत बरामदगी पुलिस की कुशल और त्वरित कार्यवाही का परिणाम है।

दिनांक 17 सितंबर 2025 को महावीर सिंह चौहान निवासी मवाकोट ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई पूरन सिंह चौहान के घर से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए हैं। चोरी में दो सोने की नथ, छह सोने के कड़े, पाँच सोने की अंगूठियाँ, सोने का हार, मूर्तियाँ और कई अन्य कीमती गहने शामिल थे।

नकबजनी की इस गंभीर घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने तुरंत विशेष टीमों का गठन कर चोरी का माल बरामद करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश तनवर के नेतृत्व में सर्विलांस टीम, CCTV जांच टीम और मैनुअल पुलिसिंग टीम का गठन किया गया।

लगभग 500 CCTV कैमरों की पड़ताल, मैनुअल पुलिसिंग और एफएसएल टीम द्वारा जुटाए गए फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ज्वालापुर हरिद्वार से तीन अभियुक्त – मोहित (19), प्रवीण (23) और अनुज (19) – को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी का पूरा माल बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 14 सितंबर को चोरी की मोटरसाइकिल लेकर 15 सितंबर को कोटद्वार में चोरी की योजना बनाई और मवाकोट स्थित बंद घर में घुसकर जेवरात चुराए। बरामद माल में सोने-चांदी के गहने, मूर्तियाँ, कड़े, अंगूठियाँ, पाजेब, झुमके और हार शामिल हैं।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह, उप निरीक्षक जयपाल चौहान, उप निरीक्षक कमलेश शर्मा, उप निरीक्षक शशिभूषण जोशी, उपनिरीक्षक अनिल चौहान, उप निरीक्षक राजा राम डोभाल, हेड कांस्टेबल शशिकांत और कांस्टेबल संतोष, गंभीर, हरीश, अमरजीत, दीपक, जमशेद, सतीश शर्मा व अनुज वर्मा शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *