राजस्थान पवेलियन का पेरिस में शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखेगा राजस्थान पर्यटन का रंग

जयपुर, 23 सितम्बर।
राजस्थान के पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए फ्रांस के पेरिस में आयोजित IFTM टॉप रेसा ट्रैवल मार्ट में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन 23 से 25 सितम्बर 2025 तक चलेगा।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विज़न और मार्गदर्शन में राजस्थान पर्यटन विभाग इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट में भाग ले रहा है। पवेलियन का उद्घाटन प्रमुख सचिव पर्यटन श्री राजेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर निजी क्षेत्र के उद्यमी, फ्रांसीसी मीडिया प्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

प्रमुख सचिव श्री यादव ने बताया कि राजस्थान पवेलियन में स्थानीय टूर ऑपरेटरों, मीडिया, ब्लॉगर्स और प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए विशेष रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा फ्रांस में भारतीय दूतावास के सहयोग से एक और रोड शो की योजना भी बनाई गई है।

राजस्थान हर वर्ष बड़ी संख्या में फ्रांसीसी पर्यटकों की मेज़बानी करता है। इस अंतरराष्ट्रीय भागीदारी का मक़सद राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना और राजस्थान की संस्कृति, धरोहर तथा आतिथ्य को विश्वभर में और मजबूत पहचान दिलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *