प्रधानमंत्री मोदी का बांसवाड़ा दौरा आज राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ की सौगात, माही बांसवाड़ा परमाणु परियोजना की रखी जाएगी आधारशिला

जयपुर, 24 सितंबर।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर (गुरुवार) को बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे। यह दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर राजस्थान को 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें ऊर्जा, सड़क, जल संसाधन, स्वास्थ्य, रेलवे और रोजगार जैसी कई अहम योजनाएं शामिल हैं।

माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला

प्रधानमंत्री के दौरे की सबसे बड़ी घोषणा होगी 42 हजार करोड़ रुपए की माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (MBRAPP)

  • यह राजस्थान की दूसरी परमाणु परियोजना होगी।
  • बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन तहसील के पांच गांवों – आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया और रेल – में यह संयंत्र स्थापित होगा।
  • इसकी क्षमता 2800 मेगावाट होगी, जिसमें 700-700 मेगावाट की 4 इकाइयां लगेंगी।
  • परियोजना में प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर तकनीक का उपयोग होगा और पानी का स्रोत माही नदी होगी।
  • पहली इकाई मई 2032 से चालू होगी और हर छह महीने में नई इकाई जुड़ती जाएगी।

स्वच्छ ऊर्जा और पारेषण परियोजनाएं

भारत सरकार पंचामृत कार्य योजना के तहत 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस क्रम में प्रधानमंत्री—

  • 63,683 करोड़ रुपए की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं और पारेषण प्रणालियों की आधारशिला रखेंगे।
  • 14,445 करोड़ रुपए की 7 सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
  • राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा जोन (फेज-4 और 5) के लिए 13,183 करोड़ रुपए की ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
  • इसके साथ ही, 5 राज्यों में कुल 92,330 करोड़ रुपए की 9.6 गीगावाट क्षमता वाली परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

जल संसाधन और रामजल सेतु लिंक परियोजना

प्रधानमंत्री 20,833 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • राम जल सेतु लिंक परियोजना – 17,777 करोड़ रुपए की लागत से ईसरदा से जयपुर, भरतपुर और अलवर तक फीडर निर्माण।
  • अजमेर जिले में मोर सागर कृत्रिम रिजर्वायर।
  • चित्तौड़गढ़ जिले में ब्राह्मणी बैराज निर्माण।
  • बीसलपुर और राजसमंद बांध से जुड़े जीर्णोद्धार कार्य।

सड़क संपर्क को मजबूती

प्रधानमंत्री 2,636 करोड़ रुपए की लागत से सड़क और पुलों की परियोजनाओं की नींव रखेंगे, जिनमें—

  • भरतपुर में फ्लाईओवर,
  • टोंक में पुल,
  • बाड़मेर बाइपास,
  • डूंगरपुर में माही नदी पर हाई लेवल ब्रिज,
  • उदयपुर-नाथद्वारा मार्ग पर 1758 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण—शामिल हैं।

पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं

  • 5,884 करोड़ रुपए की पेयजल योजनाओं से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और सीकर जिलों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
  • प्रधानमंत्री 128 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 250 बेड का आरबीएम चिकित्सालय (भरतपुर) और 140 करोड़ की लागत से जयपुर का आईटी डवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस सेंटर भी समर्पित करेंगे।
  • मकराना और मंडावा में सीवरेज परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

रेलवे और परिवहन

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे—

  1. बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

युवाओं को नियुक्ति पत्र

इस मौके पर प्रधानमंत्री 15,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी देंगे। इसमें पशु परिचर, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ अनुदेशक, अभियंता और अध्यापक जैसे पद शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा राजस्थान के लिए ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, रोजगार और स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करने वाला माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *