चारधाम यात्रा: बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री धामों में बढ़ेगा तीर्थ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन? सीएम धामी ने बताया प्लान

चार धाम यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के प्रतिदिन दर्शन करने की संख्या को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। भीड़ नियंत्रण में पसीने छूटने के बाद प्रशासन सख्त मूड में आ गया है। टोकन, स्लॉट सिस्टम को भी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।भीड़ पर नजर रखने और नियंत्रण को हेड काउंट कैमरों का इस्तेमाल बढ़ेगा। ड्रोन के जरिए भी केदारनाथ, यमुनोत्री में भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। होटल कारोबारी, पंडे- पुरोहित लगातार धामों में प्रतिदिन दर्शन करने की सीमित संख्या को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

यमुनोत्री और केदारनाथ में जिस तरह बेतहाशा भीड़ पहुंची है, उसने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। अंदरखाने साफ हो गया है कि अब धामों की प्रतिदिन दर्शन की तय संख्या को किसी भी सूरत में बढ़ाया नहीं जाएगा। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने को ये सख्ती लागू की जा रही है। धामों में दर्शन की व्यवस्था बनाने को टोकनसभी धामों में लागू होगा।

चारधाम यात्रा उत्तराखंड की संस्कृति, विरासत और पहचान हैं। न केवल आस्था से जुड़ी है बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था की धुरी भी है। यात्रा को और भी सुगम सुरक्षित बनाने की दिशा में सरकार कदम आगे बढ़ा चुकी है। केदारनाथ, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब में रोपवे निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। वैकल्पिक मार्गों के विकास पर भी काम शुरू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *