राजस्थान

अलवर में मथुरा-अलवर ट्रैक पर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे, हादसे की जांच में जुटे अधिकारी

अलवर रेलवे जंक्शन से करीब 1.5 KM और अलवर यार्ड से करीब 300 मीटर दूरी पर मथुरा-अलवर ट्रैक पर मालगाड़ी के तीन वैगन रात करीब ढाई बजे पटरी से उतर गए। ये घटना यार्ड से फर्टिलाइजर खाली करके निकलने के 2 मिनट बाद ही हो गई। यार्ड से केवल 300 से 400 मीटर दूर ही मालगाड़ी पहुंची थी, तभी पटरी से उतर गई। रात को ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सुबह करीब साढ़े 9 बजे तक रिलीफ का काम जारी था।

200 अधिकारी और कर्मचारी लगे
ADRM ने बताया कि मालागाड़ी अलवर यार्ड की तरफ से आ रही थी। अचानक मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे। उसके तुरंत बाद जयपुर, अलवर और आसपास की टीमें पहुंच गई थीं। अभी जांच पूरी चल रही है। उसके बाद पटरी से उतरने के कारणों का पता चल सकेगा। अभी रिलीफ में 150 से 200 से अधिक कर्मचारी अधिकारी लगे हुए हैं। यहां ब्रांच ऑफिसर, सिग्नल, इंजीनियरिंग सेक्शन के सब तुरंत पहुंच गए थे।
ट्रेनें अधिक प्रभावित नहीं
एडीआरएम नरेश गोयल ने बताया कि इस ट्रैक पर रात को कोई गाड़ी नहीं थी। इस कारण ट्रेनों का रूट बदलने की जरूरत नहीं पड़ी। सुबह करीब साढ़े 9 बजे मेल एक्सप्रेस ट्रेन के आने का शेड्यूल है। उसे लेने की तैयारी है। तब तक ट्रैक को दुरुस्त करने के प्रयास तेजी से जारी हैं। वैसे इस ट्रैक के कारण ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है। न किसी तरह का कोई नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button