राजस्थान

राइजिंग राजस्थान में होगा पावणों का स्वागत, खास होगी सजावट, जानिए कितने फूलों से सजेगा जयपुर

9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए जयपुर शहर को सजाया जा रहा है. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शहर के विभिन्न इलाकों में सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत की है, जिसमें प्रमुख सड़कों, सर्किलों और चौराहों को सीजनल फुलवारियों से सजाया जा रहा है. जयपुर के सरकारी इमारतों को डेकोरेटिव लाइट्स, बड़ी चौपड़ को रिफ्लेक्टर लाइट्स, और अन्य प्रमुख सर्किल और चौराहों को सीजनल फुलवारी से सजाया जा रहा है. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 1 लाख 12 हजार सीजनल फुलवारियां लगाई जा रही हैं.

64 लाख रूपए की लागत से मुख्य सड़कों, सर्किलों, चौराहों और मीडियन का शरद ऋतु के सीजनल फुलवारियों से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों के लिए जयपुर शहर में अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, सिविल लाइन्स, बजाज नगर मोड तिराहा, रामबाग चौराहा, राजमहल चौराहा, सैन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, भवानी सिंह रोड, रामनिवास बाग, जयपुर विकास प्राधिकरण कैम्पस पर विभिन्न प्रकार के फूलदार पौधों के गमलें सौंदर्यीकरण की दृष्टि से रखकर मेंटेन किए जाएंगे. इससे जयपुर पधारने वाले निवेशकों, पर्यटकों और आमजन को रंग-बिरंगे फूलों का मनमोहक और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा.

जेडीए की ओर से फुलवारी में मुख्य रूप से गुलदाउदी, पिटूनिया, साल्विया, सिनेरिया, गजेनिया, पेंजी और पनसेटिया जैसी प्रजाति के पौधों के गमलें रखें जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत 39 हजार 500 सीजनल फुलवारी मय गमलें और 72 हजार 400 सीजनल फुलवारी के फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं. ब्यूटीफिकेशन के इस काम पर जयपुर विकास प्राधिकरण करीब 64 लाख रुपए खर्च कर रहा है. इसके अलावा जेडीए क्षेत्र के प्रमुख मार्गां पर स्थित सड़क, मीडियन और ग्रीनबेल्ट में स्थित पेड़-पौधों और झाड़ियों की कटाई-छंगाई के कार्य भी करवाए जा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button