अखिलेश जिम्मेदारी समझते होंगे; बसपा को शामिल करने के पक्ष में कांग्रेस, क्या करेगी सपा
आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल होंगे इस पर तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में सुई सपा-बसपा को लेकर अटक रही है। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। यूपी के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हम भाजपा के विरोध में सपा, बसपा और सभी को साथ लाने की कोशिश में हैं। इस देश के संविधान और लोकतंत्र को जो बचाना चाहते हैं, उन्हें साथ लेकर चलना INDIA के सभी घटक दलों की है।
यह अकेले कांग्रेस का काम नहीं हैं। मुझे विश्वास है कि अखिलेश यादव भी अपनी जिम्मेदारी को समझते होंगे। अविनाश ने कहा कि सीटों को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन सच वही होगा, जो सामने आएगा। उन्होंने कहा कि सीटों पर आसानी से फैसला हो जाएगा। इसके लिए हाईकमान मंथन कर रहा है।
अविनाश पांडेय ने कहा कि सभी सेकुलर दलों को साथ लाने का काम सिर्फ राहुल गांधी का ही नहीं है। इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। आज तक चैनल से बातचीत में अविनाश पांडेय ने कहा कि इस आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सबको जुटना होगा। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा के मुकाबले INDIA गठबंधन का एक ही उम्मीदवार हो।
उन्होंने कहा कि यदि बसपा देश के संविधान को बचाना चाहती है तो उसके नेतृत्व को फैसला लेना होगा। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो ने अपनी हालिया ट्वीट में सपा के ऊपर निशाना साधा था। मायावती ने सपा को दलित विरोधी बताया था और इसके अलावा गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सपा ने अपने शासन काल के दौरान कई दलित विरोधी फैसले लिए।